हरियाणा की कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस कैंडिडेट के नाम ने सबका ध्यान खींचा. यहां पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट दिया. अब तक भाजपा (BJP) 90, कांग्रेस 88 , जेजीपी (JJP) 78 , आप (AAP) 89, इनेलो (INLD) 25, सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है. इनेलो के 65 उम्मीदवारों का नाम आना बाकी हैं.
हरियाणा कांग्रेस की फुल लिस्ट
तीसरी सूची में आदित्य के अलावा पार्टी ने पंचकूला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को उतारा है. कांग्रेस की पहली और दूसरी सूची में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद तीसरी सूची आते ही कांग्रेस के घोषित कैंडिडेट की संख्सा 81 हो गई थी. इसके बाद हरियाणा की कुल 90 सीटों का हिसाब बढ़ाने के लिए चौथी और पांचवी लिस्ट (Haryana Congress Candidates List) आई. कांग्रेस ने आधे घंटे में दो सूचियां जारी की. इनमें उकलाना, भिवानी, नारनौद, भिवानी, अंबाला कैंट, पानीपत ग्रामीण पर टिकट फाइनल हो गया. सूत्रों के मुताबिक अब बाकी बची 2 सीटें गठबंधन को दी जा सकती हैं. और इस हिसाब से भिवानी की सीट CPIM के खाते में जाने की चर्चा है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान कैथल निर्वाचन क्षेत्र में 203287 मतदाता थे. इनमें से 108325 पुरुष और 94962 महिला मतदाता थे. निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1143 पोस्टल वोट डाले गए थे. 2014 में,निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 181246 थी. इनमें से 97262 पुरुष और 83984 महिला मतदाता थीं. इस निर्वाचन क्षेत्र में 664 पोस्टल बैटल से वोट पड़े थे.
कैथल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2024: मतदान तिथिहरियाणा में कैथल निर्वाचन क्षेत्र में अन्य 89 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ, 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा।
कैथल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2024: परिणाम दिनांकहरियाणा के अन्य 89 निर्वाचन क्षेत्रों के साथ कैथल निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे।
कैथल निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा चुनाव 2024 उम्मीदवारभाजपा ने इस सीट से लीला राम को मैदान में उतारा है, कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को ऐन मौके पर उतारा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने शिक्षा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर गोयत पर भरोसा जताया है. वहीं इनेलो-बसपा (INLD-BSP) गठबंधन से अनिल तंवर क्योड़क मैदान में हैं.
कैथल निर्वाचन क्षेत्र 2019 और 2014 विजेता (उम्मीदवार और पार्टियां)2019 में, भाजपा के लीला राम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला को 1246 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 23675 वोटों से ये सीट जीती, कुल 65524 वोट हासिल किए. उन्होंने INLD के कैलाश भगत को हराया, जिन्हे 41849 वोट मिले थे.
कैथल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विजेता
1967: ओम परभा (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)1968: ओम प्रभा (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
1972: चरण दास (स्वतंत्र राजनीतिज्ञ)
1977: रघुनाथ (जनता पार्टी)
1982: रोशन लाल (स्वतंत्र राजनीतिज्ञ)
1987: सुरेंद्र कुमार (लोकदल)
1991: सुरेंद्र कुमार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
1996: चरण दास (समता पार्टी)
2000: लीला राम (इंडियन नेशनल लोकदल)
2005: शमशेर सिंह सुरजेवाला (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
2009: रणदीप सुरजेवाला (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
2014: रणदीप सुरजेवाला (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
2019: लीला राम (भारतीय जनता पार्टी)
2019 और 2014 में कैथल निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता मतदान
2019 में कैथल विधानसभा क्षेत्र में मतदान की कुल संख्या 158697 थी. 2014 में विधानसभा चुनाव में मतदान की कुल संख्या 151685 थी.
कौन हैं आदित्य सुरजेवाला
नाम – आदित्य सुरजेवाला
पार्टी- कांग्रेस
योग्यता- स्नातक
उम्र- 36(पार्टी के सबसे युवा कैंडिडेट)
टिकट मिलने का कारण– आदित्य के पिता रणदीप सुरजेवाला अखिल भारतीय कांग्रेस (AICC) के राष्ट्रीय महासचिव हैं. पिता रणदीप सुरजेवाला राहुल गांधी के काफी करीबी हैं. वो कैथल से दो बार लगातार विधायक रहे और कांग्रेस के कार्यकाल में लगातार लोक एवं निर्माण विभाग में बिजली मंत्री रह चुके हैं. आदित्य हरियाणा कांग्रेस में युवा चेहरा हैं.
हरियाणा में कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी हुई उसमें कैथल से कांग्रेस कैंडिडेट के नाम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. रणदीप सुरजेवाला के बेटे को टिकट मिला है. अभी तक भाजपा 90 , कांग्रेस 88 , जेजीपी 78 , आप 89 , इनेलो 25 , सीटों पर घोषित कर चुकी है. इनेलो के सबसे ज्यादा 65 सीटों पर उम्मीदवार आना बाकी हैं.